लखनऊ। देश में बढ़ रही महंगाई और बढ़ रही बीमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से मध्यम और गरीब तबके के लिए और भी कई परेशानियां बढ़ गई हैं।
बेरोजगारी बढ़ने के कारण गरीबी का स्तर बढ़ता चला जा रहा है। हर रोज केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने से देश में महंगाई की मार भी बढ़ रही है। सिंह ने कहा है कि एक तरफ से बीमारी तो दूसरी तरफ महंगाई ने हर तबके पर बुरा प्रभाव डाला है। भले ही वह मजदूर हो या फिर व्यापारी।
आए दिन भाजपा के मंत्रियों द्वारा अनाप-शनाप मीडिया में बयान दिए जाने की परंपरा सी बन गई है भारतीय जनता पार्टी के मंत्री जी कहते हैं अगर लोगों को लग रहा है कि देश में महंगाई बढ़ रही है तो वह खाना पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दे।