Breaking News

Huawei Enjoy 20 SE हुआ लॉन्च, 6X Zoom के साथ मिलेगा दमदार कैमरा

हुवावे ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Enjoy 20 SE को लॉन्च कर दिया है. ये फोन कंपनी के सितंबर में पेश किए गए Enjoy 20 सीरीज़ का हिस्सा है. फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट, और रियर पर रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh की बैटरी, और 22W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, और फिलहाल दूसरे देश के बाज़ारों में लॉन्चिंग को लेकर कोई खबर नहीं मिली है.

हुवावे के इस नए स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 SE में 6.67 इंच का FHD+ LCD होल पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल्स का है. इस फोन में octa-core Kirin 710A प्रोसेसर लगा है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. आइए जानते हैं कैसा है फोन का कैमरा और बैटरी और कितनी है इस फोन की कीमत.

Huawei Enjoy 20 SE के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. इसके बाद 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.

रियर कैमरा 6X जूम और ऑटोफोकस फीचर के साथ है. सेल्फी के लिए हुवावे Enjoy 20 SE में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए हुवावे Enjoy 20 SE में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

इतनी है फोन की कीमत- जैसा कि पहले ही बताया गया कि Huawei Enjoy 20 SE को चीन में लॉन्च किया गया है. हुवावे ने इस फोन के 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,299 युआन यानी 14,600 रुपये में लॉन्च किया है. वहीं हुवावे एन्जॉय 20 SE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 युआन यानी 16,900 रुपये में लॉन्च किया है. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस फोन को अगले साल की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है.

About Ankit Singh

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल ...