Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर आज हरिद्वार में लगी भक्तों की भारी भीड़, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

उत्तराखंड : बुद्ध पूर्णिमा के पवन अवसर पर आज जहाँ देशभर में ख़ुशी देखने को मिल रही हैं वही हरिद्वार में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।आज श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर देश की खुशहाली की कामना की.

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया था।हरिद्वार के हर की पैड़ी घाट पर आस्था का जनसैलाब दिखा। ब्रह्मकुंड में स्नान करने की होड़ श्रद्धालुओं में दिखाई दी।

सोमवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही गंगा नदी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में उतर कर स्नान किया।यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...