Breaking News

अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र का डीआरडीओ के शोध विंग में चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र अरुण गुप्ता ने CEPTAM परीक्षा में सफलता हासिल की। परीक्षा उत्तीर्ण करने के फलस्वरुप इनका चयन डीआरडीओ के आर एंड डी विभाग में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर हुआ।

“श्री अन्न” पूजा के साथ शुरू हुआ मिलेट्स महोत्सव

अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय

विभाग के इंचार्ज ने बताया कि अरुण एक होनहार छात्र है तथा उसने विश्वविद्यालय की गत वर्ष की परीक्षा में भी टॉप किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जल भविष्य की कामना की।

विश्व रेडियो दिवस पर पत्रकारिता में करियर के अवसरों पर विशेष व्याख्यान

संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह, विभाग के इंचार्ज डॉ कमलेश तिवारी एवं शिक्षक डॉ राजेंद्र बहादुर, इंजी संदीप गुप्ता और इंजी प्रशांत कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर छात्र को उसकी सफलता पर बधाई दी। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता एवं विश्वविद्यालय के गुरुजनों को दिया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...