Breaking News

सेंसर बोर्ड पास कर चुका तो फिर पठान फ़िल्म के विरोध का कोई औचित्य नहीं- शिवपाल

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि जो लोग शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का विरोध कर रहे हैं, वह सही नहीं है। क्योंकि जब सेंसर बोर्ड इसे पास कर चुका है तो अब विरोध का कोई औचित्य नहीं है। अगर विरोध करना ही था तो पहले होना चाहिए था। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया, जिसमें उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कहा था।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव बुधवार को फिरोजाबाद में थे जहां उन्होंने देर शाम एक शादी समारोह में शिरकत की। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए सबसे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके पर हम सभी को भारत की मजबूती के लिए काम करना चाहिए। शाहरुख खान की फिल्म पठान का देश भर में हो रहे विरोध के बारे में जब पूछा गया तो उनका कहना था कि इस विरोध का अब कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि सेंसर बोर्ड इस फिल्म को पास कर चुका है। अगर विरोध ही होना चाहिए था तो पहले करना चाहिए और सोच समझ कर उस पर निर्णय होना चाहिए था।

कई बार मांग करने के बावजूद अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं, किसानों की बजाय चीनी मिल मालिकों को लाभ पहुंचाने में जुटी सरकार- त्रिलोक त्यागी

उन्होंने कहा कि रंग के आधार पर फ़िल्म का विरोध नहीं होना चाहिए. अब विरोध से काफी अवस्थाएं पैदा होंगीं। इस दौरान जब उनसे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया ली गई, जिसमें उन्होंने समर्थन मिलने पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है। इस सवाल के जवाब में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है इसलिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...