Breaking News

सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप भी जान लें आज का ताज़ा रेट

आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है।  लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है.आज यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 52147 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 86 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1564 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53711 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5371 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 59082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं.

999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 86 रुपये , 916 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 64 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 284 रुपये महंगी हो गई है.GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59745 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65719 रुपये में देगा।22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.

 

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिंदी दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, द्वारा ...