Breaking News

हाथों की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

हर रोज़ के कार्य में आपके हाथों की चमक खो जाती है  आपके लुक पर फर्क दिखाई देता है हर रोज़ ब्‍यूटीपार्लर जाना संभव नहीं होता, लेकिन चमकीले  खूबसूरत नाखून की ख्वाईश हर लड़की की होती है हाथों को  नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए आप घर पर भी मैनीक्योर कर सकते हैं अगर आपको भी अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

1. अपने गंदे  दाग लगे हुए नाखूनों को साफ करना चाहते है तो उन्‍हें गरम साबुन के पानी में कुछ देर के लिए डूबा दें नाखुनो क़ो साफ करने के लिए एक अच्‍छे ब्रश का इस्‍तमाल कर सकते हैं अगर दाग गहरा  सरलता से नहीं छुट रहा है तो उसे साफ करने के लिए पानी में नमक  शैम्‍पू डाल कर दुबारा साफ कर सकती हैं

2.अगर नाखून पर नेलपॉलिश लगी हुई है तो उसे रिमूवर से साफ करें इसके बाद नेलकटर से अपने बढ़े हुए नाखूनों को काट कर इर्द गिर्द के क्‍यूटिकल्‍स को भी साफ करें

3. यदि आपको नेलपॉलिश लगाना है तो पहले बेस से शुरु कर ब्रश को एक ही डायरेक्‍शन में ले जाइए एक कोट लगाने के बाद अगर नेलपॉलिश बाहर फैल गई है तो उसे पेपर टॉवल से धीरे धीरे  सफाई के साथ पोंछ लें

4. आपके नाखून टूटे या उखड़े हुए हैं तो उन्‍हें ऑलिव आइल लगा कर अच्छा करें अपनी उंगलियों को गरम ऑलिव आइल में कुछ 8-10 मिनट तक के लिए डुबोएं  उसके बाद जितना भी ऑयल बच जाए उससे अपने हाथों की मालिश करें

5.आप चाहतीं हें कि आपके नाखूनों का रंग हल्‍का गुलाबी हो तो पानी  हिना का पेस्‍ट तैयार करें इसको अपने नाखूनों पर लगाएं  कुछ देर तक सूखने दें इसके बाद इसे धो लें यह दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर नज़र आयेगे

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...