योगी सरकार गरीबों, मजदूरों को पांच रुपये में भरपेट खाना खिलाएगी। यही नहीं तीन रुपये में उन्हें नाश्ता भी देगी। अम्मा कैंटीन की तर्ज पर यह योजना शुरू की जाएगी। राज्य सरकार चाहती है कि गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम पगार पाने वालों को खाली पेट काम न करना पड़े। उन्हें सस्ता पौष्टिक भोजन मिल सके।
श्रम विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। साथ ही नगर विकास विभाग भी योजना को लागू करने व समन्वय के लिए लगाया गया है। राज्य सरकार गरीबों, मामूली आय वालों के लिए कई ऐसी योजनाएं शुरू करने की तैयारी में है जिससे सीधा फायदा उन्हें मिले।
Tags amma cnteen breakfast Fill five rupees three rupees Uttar Pradesh yogi goverment
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...