अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘पदमावती’ में व्यस्त रहने के कारण 2017 के कान फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी। दीपिका ने हाल ही में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय करार किया है जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड के रूप में नजर आएंगी। महोत्सव में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ‘‘नहीं। इस समय मेरा सारा ध्यान ‘पदमावती’ में लगा हुआ है।’’ वह शुक्रवार रात एचटी स्टाइल अवार्ड समारोह में बोल रही थी। समारोह में पुरस्कार जीतने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘पुरस्कार जीतने का अनुभव शानदार है।
Tags cannes film festival dipika padukon padmawati
Check Also
टीवी एक्टर के साथ लूटपाट, बाइक सवार ने छीना आईफोन; वीडियो शेयर कर दी अहम सलाह
मराठी टीवी एक्टर संकेत कोरलेकर के साथ हाल ही में ठाणे के एक सड़क पर ...