अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘पदमावती’ में व्यस्त रहने के कारण 2017 के कान फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी। दीपिका ने हाल ही में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय करार किया है जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड के रूप में नजर आएंगी। महोत्सव में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ‘‘नहीं। इस समय मेरा सारा ध्यान ‘पदमावती’ में लगा हुआ है।’’ वह शुक्रवार रात एचटी स्टाइल अवार्ड समारोह में बोल रही थी। समारोह में पुरस्कार जीतने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘पुरस्कार जीतने का अनुभव शानदार है।
Tags cannes film festival dipika padukon padmawati
Check Also
उर्वशी रौतेला पर ‘जात’ और ‘घुसपाईथिया’ के उनके सह-कलाकार विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं उर्वशी रौतेला की 10% भी नहीं हूं’
Entertainment Desk। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला (Icon Urvashi ...