Breaking News

चार जनवरी के बाद गिराया जा सकता है संभल के सपा सांसद का अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश के जिला संभल प्रशासन ने स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के खिलाफ तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया है, नोटिस का जवाब न मिलने पर 4 जनवरी के बाद सांसद के अवैध निर्माण पर  सीधे कार्रवाई करने का कानूनी हक प्रशासन को मिल जायेगा। संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने स्पष्ट किया कि अब और कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि सीधी कार्रवाई की जाएगी।

दिवंगत अपना दल नेता सोनेलाल पटेल की बेटियों की लड़ाई फिर सड़क पर आई

चार जनवरी के बाद गिराया जा सकता है संभल के सपा सांसद का अवैध निर्माण

वहीं एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद को 28 दिसंबर को तीसरा व अंतिम नोटिस दिया गया है। जिसके मुताबिक एक सप्ताह का समय दिया गया। जिसकी मियाद चार जनवरी को पूरी हो जाएगी। यदि इस अवधि में नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस ने पहले हिंसा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया था और फिर गाड़ी से संबंधित आदेश की जांच शुरू की थी।

बरेली में मंदिर की दीवार पर 786 और अल्लाह लिखे जाने से माहौल गरमाया

इसके बाद, बिजली चोरी के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। सांसद के घर की बिजली काट दी गई थी। इसके अलावा उनके पिता पर भी जूनियर इंजीनियर को धमकाने का मामला दर्ज किया गया था। अब प्रशासन ने सांसद के घर पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर की योजना बनाई है, जो कि इस विवाद की गंभीरता को और बढ़ा सकती है।

अधिकारियों की मानें तो सांसद को बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाए जाने पर पूर्व में प्रशासन दो नोटिस भेज चुका है। पहले भी सांसद ने घर के बाहर नाली की सीढ़ियों पर बुलडोजर चल चुका है। इलाके में नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी। अब प्रशासन ने अंतिम नोटिस दी है। प्रशासन का कहना है कि यह आखिरी चेतावनी है। अब इसके ऐक्शन होगा।

About Samar Saleel

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...