Breaking News

1274 घरों के सर्वेक्षण में 39 डेंगू मरीज मिले,एंटी लार्वा का किया छिड़काव…

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।शनिवार को 1274 घरों के सर्वेक्षण में 39 डेंगू मरीज पाए गए। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू मरीज मिलने वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाता और वहीं सिर्फ एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है।इसके अलावा गली मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में डेंगू, वायरल फीवर पर कैसे काबू किया जा सकेगा।शहर के अभी भी कई गली मोहल्लों में अभियान बेअसर साबित हो रहा है।

वहीं शनिवार को डेंगू रोग पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा जवाहर भवन बैक गेट नरही, एसकेडी इग्लिश मीडियम स्कूल टूडियागंज, पार्षद कार्यालय नियर मित्तल जनरल स्टोर घोसियाना, खरगापुर रेलवे क्रासिंग गोमतीनगर विस्तार-5, राम नगर आलमबाग गुरूद्वारा वाली गली नियर पानी की टंकी, कुत्ते बाबा मन्दिर जल निगम रोड, बस्तौली तालाब वाली गली के पास, बिजनौर चैराहा नियर बाई सीआरपीएफ कैम्प के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 39 डेंगू मरीज पाए गए।

जिसमे ऐशबाग 3, अलीगंज 4, चन्दरनगर 4, चिनहट 5, इन्दिरानगर 5, सरोजनीनगर 3, इटौजा1, मलिहाबाद 2, एनके रोड 2, रेडक्रास 3, सिल्वर जुबली 4, टूडियागंज 3 डेगू रोगी पाए गए।जिसमे आज लगभग 1274 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण में 9 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...