Breaking News

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा-“दोषी के खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति के भेदभाव…”

दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कमिश्नर अस्थाना ने कहा, हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कोई शख्स जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति आदि के भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक मामले में 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एक नागरिक और पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग हिंसा में घायल हुए। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का आध्ययन किया जा रहा है।

अस्थाना ने कहा कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी जो गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करेंगे।

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...