Breaking News

यूपी के कौशांबी में बालू लदे ट्रक के कार पर पलटने से ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा बालू से लदे ट्रक के कार पर पलटने से हुआ है. कार में सवार 8 लोगों में 7 की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना में कार ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज चौराहे के पास यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना के शिकार बने लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. रास्ते में बालू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी स्कार्पियो पर पलट गया.

जिससे कार में बैठे 8 लोगों में 7 की मौत हो गई. जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है.जिनका इलाज चल रहा है. कौशांबी के जिलाधिकारी के अनुसार, ट्रक का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं उन्होंने घटना में कुल 7 लोगों के अभी तक मौत की पुष्टि की है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

रेंगते हुए 100 करोड़ के पार पहुंची ‘सिकंदर’, जानें ‘एल 2 एम्पुरान’-‘छावा’ का कैसा रहा हाल

सिनेमाघरों के लिए बीता रविवार एक रोमांचक और सबक देने वाला दिन रहा। जहां कुछ ...