Breaking News

महाराष्ट्र में इस दिन होगा उद्धव सरकार के मंत्रियों के पद का बंटवारा

महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार में मंत्रियों के पद का बंटवारा हो जाएगा. मंत्री पद की शपथ लेनेवाले व एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बोला कि मंत्री पद के आवंटन में देरी की वजह नए विभागों का बनाया जाना है. इसलिए, इन चीजों में वक्त लगता है. सोमवार को मंत्री के पदों का आवंटन कर दिया जाएगा.

एनसीपी नेता अनिल देशमुख महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री बनाए जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे अपने पास सिर्फ एक पोर्टफोलियो- सामान्य प्रशासन विभाग रख सकते हैं, जो कि प्रदेश प्रशासन से संबंधित है.

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियो नहीं लेने के कारण इस पद के लिए देशमुख के नाम की चर्चा है. माना जा रहा है कि अजीत पवार को वित्त मंत्रालय का जिम्मा मिल सकता है, वहीं एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग का पदभार संभाल सकते हैं. बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग, जंयत पाटिल जल संसाधन (सिंचाई), सुभाष देसाई उद्योग विभाग, छगन भुजबल खाद्य विभाग व दिलीप वालसे-पाटिल को एक्साइज विभाग आवंटित किया जा सकता है.

इसके अलावा, आवास विभाग जितेंद्र अवध को दिए जाने की आसार है व स्वास्थ्य विभाग राजेश टोपे को मिल सकता है. राजेंद्र शिंगेन खाद्य व औषधि प्रशासन के मंत्री हो सकते हैं, नवाब मलिक के श्रम मंत्री होने की आसार है जबकि धनंजय मुंडे सामाजिक न्याय मंत्री बनने की आसार है. इसी तरह आदित्य ठाकरे को पर्यावरण मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि ठाकरे के विश्वास्त सहयोगी अनिल परब को सीएमओ का जिम्मा दिया जा सकता है व उदय सामंत को परिवहन विभाग मिल सकता है.

About News Room lko

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...