Breaking News

टेबल टेनिस: अंडर-21 में भारत के मानव ठक्कर बने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर अंडर-21 कैटेगरी में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है। इंटरनेशनल टेबल टेनिस की तरफ से जारी रैंकिंग में मेंस सिंगल कैटगरी में मानव ने नौ पाएदान की छलांग लगाकर टॉप रैंकिंग पर अपना कब्जा जमा लिया है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। दो साल पहले मानव अंडर-18 में भी टॉप रैंक खिलाड़ी बने थे। तब वे किसी भी आयु वर्ग में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बनने वाले पहले भारतीय थे।

आईटीटीएफ की रैंकिंग में सीनियर वर्ग में सथियन 30वें जबकि अचंता शरथ कमल एक पायदान चढ़कर 33वें स्थान पर हैं। वहीं महिलाओं में देश की शीर्ष खिलाड़ी मनिका बत्रा 61वें स्थान पर काबिज हैं।

19 साल के इस टेबल टेनिस खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में कनाडा में हुए अंडर-21 आईटीटीएफ चैलेंज प्लस टूर्नामेंट जीता था। खिताबी मुकाबले में उन्होंने मार्टिन बेंटेनकर को 11-3, 11-5,11-6 से शिकस्त दी थी। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर का अंडर-21 टूर्नामेंट जीतने वाले चौथे भारतीय हैं। इससे पहले हरमीत देसाई, जी सथियन और सौम्यजीत घोष ऐसा कर चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...