Breaking News

सागर के मालथौन में यूपी के मजदूरों को छोडऩे जा रही बस पलटी, कई मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस मघ्यप्रदेश के साागर जिले के मालथौन के समीप हादसे की शिकार हो गई. हादसे के काररण बस में सवार दो दर्जन मजदूर घयाल हो गए, वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.

बस हादसा सुबह 3.30 बजे बीना- मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास हुआ, यहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मिली जनाकारी के अनुसार एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर से बस क्रमांक से एमएच-37-पी-0225 यूपी बॉर्डर अमझरा ललितपुर पर छोडऩे आ रही थी. यूपी सीमा से 15 किलोमीटर दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई.

मालथौन और खिमलासा थाना पुलिस, एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार संदीप तिवारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और खुरई मालथौन और खिमलासा की 108 एम्बुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची है और घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. एक घायल मजदूर ने बताया कि हम सभी सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. अचानक बस पलट गई. कुछ समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया.

थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि बस सीहोर से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहवासी है. बस में करीब 60 मजदूर सवार थे, जिसमें चार पांच मजदूर ज्यादा चोटें आई है और बाकी सभी मजदूर स्वस्थ है. हादसे में सतीश पांडे, माधवप्रसाद कुशवाहा, इलाहाबाद, सम्भूनाथ, चुन्नीलाल, रविन्द्र वर्मा, सनोज मिश्रा, हंसराज राजपूत, रातनेश कुमार सहित 15 अन्य मजदूर घायल हुए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...