कसया/कुशीनगर (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर) स्थित एमआईए और किलकारी जूनियर हाईस्कूल (MIA and Kilkari Junior High School) के वार्षिक परीक्षा – 2025 में सफल छात्र-छात्राओं को अंक पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिंह सन टेंपल के प्रमुख भंते टीच डांग थीन (Bante Tich Dang Thein) ने परीक्षा में सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें ज्ञानवान, संस्कारवान हो आगे बढ़ेंगे। अनुशासन, नैतिकता, नियम का सही से पालन और निरंतर अध्ययन, प्रयास से ही शिक्षा प्राप्त होती है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबनम खातून (Shabnam Khatoon) ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इन्हें उचित शिक्षा दिलाना है सभी की जिम्मेदारी है। सभी का स्वागत और आभार पप्पू गुरु जी ने किया। इस दौरान शिक्षक सचिन शर्मा, अजीत कुमार सिंह, विवेक विश्वकर्मा, नीरज सिंह, फिरोज अहमद, मार्कण्डेय तिवारी, कल्पना देवी, पूनम कुशवाहा, श्रद्धा सिंह, कृपा सिंधु सहित अभिभावक उपस्थित रहे।