उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने कहा कि केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी है, पसमांदा मुसलमानों के हक में ही वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Act) पारित कराया गया है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों और जातियों के लोगों को बिना भेदभाव के मिलता है। डॉ शर्मा ने कांधला, एवं विद्यालय मैदान जनपद शामली में अलग-अलग आयोजित विशाल रेलिया में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के संयोजन में तथा एक अलग कार्यक्रम में महर्षि कश्यप जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित रैली पूर्व विधान परिषद सदस्य सुरेश कश्यप कर रहे थे को संबोधित करते हुए उक्त विचार प्रकट किए।
उन्होंने आगे विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि विरोधी दलों के नेतागण समाज को बांटने के लिए जनता को बहकाने वाले काम करते हैं। भाजपा की चाहत है कि जनता। वर्ग, पंथ, और जातियों की भावना से ऊपर उठ कर एकजुटता के साथ सरकार का साथ दें। जिससे जनकल्याण और विकास के कार्यों को गति मिले व देश तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ चले।
अलग-अलग दोनों रेलिया में उन्होंने सम्मिलित होकर हजारों की संख्या में उपस्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान एवं व्यापारी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष संसद में पारित हुए नए वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में कश्यप निषाद समाज के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित थे। डॉक्टर शर्मा द्वारा जब वक्त बोल्ट संशोधन बिल के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर “मोदी है तो मुमकिन है” के नारे लगाएं। वक्ताओं ने अपने अलग-अलग वक्तव्य में केंद्र सरकार से वन नेशन वन इलेक्शन बिल को भी पारित करने की मांग की। डॉक्टर शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री बगैर जाति धर्म का उल्लेख किया सभी के हित के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला, सदस्य विधान परिषद मोहित बेनीवाल, सदस्य विधान परिषद चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मनीष चौहान, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रमुख सैनी, योगी सावरकर नाथ महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता हरवीर मलिक, प्रमुख विनोद मलिक, प्रमुख दीपक, महामंत्री दामोदर सैनी, अनुज राणा, पुनीत वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।