Breaking News

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने परिवार संग किया रामलला के दर्शन

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने परिवार संग किया रामलला के दर्शन

Ayodhya, (जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad) ने आज रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर परिवार के साथ प्रभु श्रीराम (Lord Ram) के दर्शन किये हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज मैंने अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा अर्चना की। हमने देश के नागरिकों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। मैं देश की जनता को प्रणाम करता हूं।

इस्राइल ने गाजा पर रातभर बरसाए बम, 15 लोगों की मौत; मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल

अवधेश प्रसाद ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में हैं और हमने हमेशा प्रभु राम के दर्शन किये हैं। हम भागयशाली है कि हमारा जन्म अयोध्या जिले में हुआ है। साथ ही, सपा सांसद ने कहा कि नेताजी (अखिलेश यादव) जल्द ही दर्शन करने आएंगे।उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। कोई भी सरकार होती वो मंदिर का निर्माण करवाती। मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं बड़े अच्छे सौहार्द से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...