ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो के नए विज्ञापन ने विवाद खड़ कर दिया है. इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फंस गए हैं. ऋतिक अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए।
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है। बॉलीवुड पहले से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार आहत करने के आरोपों के बीच बायकॉट मुहिम का सामना कर रहा है
ऐडवरटाइजमेंट में ऋतिक बोलते हुए दिख रहे हैं कि भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगी ली। दरअसल जोमेटो के इस एड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम लेते हैं । इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का भी जिक्र किया गया है,
जिसमें ऋतिक फूड डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया । वहीं, ऋतिक के इस ऐड पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।
इस विज्ञापन के सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति का है. पुजारियों ने कहा है कि महाकाल में सिर्फ प्रसाद वितरण होता है और वह भी मंदिर प्रांगण के अंदर. यह विज्ञापन महाकाल का अपमान करता है
.