Breaking News

उत्तराखंड में महंगाई की मार के बीच अब चारधाम यात्रा के किराये में भी हुआ इजाफा

राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई में बेशक कुछ कमी आई है,  उत्तराखंड में महंगाई बढ़ गई है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसओ) के आंकडे़ इसकी तस्दीक कर रहे हैं।चारधाम और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर चलने वाली विशेष व अस्थायी परमिट पर चलने वाली बसों का किराया भी बढ़ गया।

एसटीए की नई दरों के के अनुसार 20 सीट तक की गाड़ी में 55 से बढ़ाकर 70 रुपये प्रतिकिमी, 21 से 30 सीट तक 50 से 63 रुपये, डीलक्स पुशबैक (दो बाई दो) का 60 से बढ़ाकर 76 रुपये, एसी का 70 से बढ़ाकर 89 प्रतिकिमी किया गया है।

डीलक्स पुशबैक का 65 से 83 और एसी बस का किराया 75 से बढ़ाकर 95 रुपये किया गया है। यात्रा मार्ग की बस-ट्रैवलर आदि के प्रतीक्षा भाड़े में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मई की तुलना में जून में सब्जियों की महंगाई की दर 18.26 प्रतिशत से घटकर 17.37 प्रतिशत हुई है।

इसी तरह तेल और वसा, ईंधन व गैस, परिवहन एवं संचार की महंगाई दर में कमी आई है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ ने जून के महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। उत्तराखंड में जून में 6.85 प्रतिशत महंगाई दर रही। यह मई की महंगाई दर से अधिक है।

About News Room lko

Check Also

केसीबीसी ने की वक्फ बिल का समर्थन करने की अपील, रिजिजू बोले- विधेयक किसी समुदाय के खिलाफ नहीं

New Delhi। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) के ...