टीम इंडिया का तेज बॉलिंग अटैक इस वक्त संसार की सभी टीमों की तुलना में सबसे बेहतरीन है. दरअसल, यही बोलना है वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का, जो ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज’ के उद्घाटन के मौके पर हिंदुस्तान आए हुए हैं.
लारा ने इन गेंदबाजों को सराहा
गुरुवार को मुंबई में ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज’ की लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का यही बोलना था. उन्होंने बोला कि भारतीय टीम के मौजूदा पेस बॉलिंग अटैक को देखकर उन्हें अतीत के कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की याद आती है. लारा ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) व मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार का भी नाम लिया.
लारा से जब पूछा गया कि टीम इंडिया में इस वक्त क्या खास बात है तो उन्होंने कहा, ”भारत का तेज आक्रमण मैने वेस्टइंडीज में देखा. बुमराह, शमी, उमेश यादव व भुवनेश्वर सभी बेहतरीन तेज गेंदबाज है.” लारा ने आगे कहा, ” ये मुझे अस्सी व नब्बे के दशक की वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाते हैं. टीम की क्षमता का आकलन करने के लिए रिजर्व बेंच की ताकत को आंकना महत्वपूर्ण है. इसके अर्थ है कि आपके पास उम्दा आक्रमण है.”
कोहली टीम को ठीक दिशा में ले जा रहे हैं
इसके अतिरिक्त लारा ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने बोला कि कोहली एक शानदार कैप्टन हैं, अपने प्रदर्शन के जरिये वह मोर्चे से प्रतिनिधित्व करता है. खेल के सभी पहलुओं में व मैदान से बाहर भी. इसकी नींव धोनी ने रखी थी व कोहली उसे आगे ले जा रहा है.”