लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी अनिंद (Lions Club Rajdhani Anind) द्वारा पीडितों और जरुरतमंदों की सेवा सम्बन्धित कार्योँ का समय समय पर आयोजन किया जाता है। इस क्रम में क्लब द्वारा आज योगेश गोयल के आवास में विशाल खंड 3 गोमती नगर में राहगीरों के लिए निःशुल्क वाटर कूलर (water cooler) लगाया गया।
👉योगी सरकार हाउस टैक्स की चोरी रोकने के लिए करने जा रही ये काम, जानिए सबसे पहले वरना हो जाएँगे परेशान
इसका लोकार्पण क्लब के संरक्षक समाजसेवी राकेश अग्रवाल और जोगिंदर सिंह खुराना द्वारा किया गया. इसके अलावा गोवर्धन पार्क के निकट पशु पक्षियों के लिए नाद रखी गई है। इसमें पानी भरने की भी व्यवस्था संचालित है। लोकार्पण कार्यक्रम में नरेश चंद्र, योगेश गोयल, अचल मेहरोत्रा, राम कुमार आजाद, सुखबीर सिंह, योगेश दीक्षित, केशव गोयल आशीष गांगुली, सोहन सिंह, नितिन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
👉यूपी में कम होने जा रही बिजली की दरें, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल ने बताया कि वाटर कूलर लगने से आसपास रहने वाले श्रमिकों तथा अन्य राहगीरों को सुविधा मिलेगी। वाटर कूलर मनोज पांडेय चौराहे से दयाल जाने वाले मार्ग पर सर्विस लेन के किनारे लगाया गया है। भीषण गर्मी में इससे लोगों को राहत मिलेगी।
👉डिप्टी सीएम केशव का बड़ा ऐलान, कहा यूपी के गांवों में इस साल होगा ऐसा..
इसके अलावा भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के प्रति दया भाव दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की गई है। राकेश अग्रवाल ने उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से इस प्रकार के सेवा कार्य संचालित करने का आह्वान किया। राकेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस राजधानी अनिंद द्वारा उन्नीस मई को सरोजिनी नगर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को भोजन कराया जाएगा।