Breaking News

नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं पुस्तकालय का उद्घाटन

गोरखपुर। शहीद नगर चौरी चौरा के नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पहल एक नई सोच के सहयोग से सरस्वती पूजन एवं महामना पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव, विशिष्ट अतिथि मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता एवं पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता रहे।

इस कार्यक्रम में अमेरिका से काशी हिंदू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा गीता तिवारी एवं कल्पना सिंह तथा महामना डिजिटल क्लासेज़ के प्रबंधक सचिन गौरी वर्मा के द्वारा महामना पुस्तकालय के लिए दो अलमारी दी गई। जिसका उद्घाटन विधायक संगीता यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं शहीद नगर चौरी चौरा के इतिहास के ऊपर हुए निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा बच्चियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत करके जोरदार तालियां बटोरी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संगीता यादव द्वारा बच्चियों को बताया गया कि वह आज सरस्वती पूजन के दिन घर जाकर अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल अवश्य बनाएं।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चियों को जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था।उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शुभम निषाद, विधायक प्रतिनिधि जितेंदर यादव, सोनू चौरसिया, धर्मेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...