Breaking News

Income Tax : 15 अक्टूबर तक बढ़ी रिटर्न की अंतिम तारीख

केंद्र सरकार ने Income Tax इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख में छूट देते हुए टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया है। हालाँकि यह राहत उन टैक्सपेयर्स को दी गई है, जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट के साथ रिटर्न दाखिल करना है।

Income Tax : CBDT ने ITR फाइल करने की..

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) से आईटीआर फाइल करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसी सिलसिले में कुछ स्टेकहोल्डर्स ने सीबीडीटी से मुलाकात भी की थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट के ज़रिये बताया है की, ‘सीबीडीटी ने खास कैटेगरी के टैक्स पेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने और ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2018 कर दी है।

ये भी पढ़ें – भारत के साथ टाई भी जीत के बराबर : Asghar

सीबीडीटी ने साफ किया है कि टैक्सपेयर्स को धारा 234ए के प्रावधानों के तहत ब्याज का भुगतान करना होगा। आयकर कानून, 1961 की धारा 234ए (स्पष्टीकरण एक) के तहत रिटर्न दाखिल करने में चूक पर ब्याज को लेकर कोई तारीख नहीं बढ़ाई गई है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...