Breaking News

Wholesale महंगाई दर में फिर बढ़ोतरी

नई दिल्ली। थोक Wholesale महंगाई दर में एक बार फिर से दूसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मार्च में यह बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है। फरवरी में यह 2.93 प्रतिशत पर थी। वहीं पिछले साल की बात करें तो मार्च 2018 में थोक महंगाई दर 2.47 प्रतिशत पर थी। सरकार द्वारा सोमवार को जारी हुए आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है।

Wholesale महंगाई दर के अनुसार

थोक Wholesale महंगाई दर के अनुसार खाने पीने की चीजों और सब्जियों के दामों में मार्च 2019 में तेजी देखी गई है। सब्जियों की बात करें तो फरवरी में 6.82 प्रतिशत के मुकाबले मार्च में यह 28.13 प्रतिशत रही। हालांकि, आलू के दामों में कमी आई और इस पर महंगाई दर फरवरी के 23.40 के स्तर से घटकर सीधे 1.30 प्रतिशत पर आ गई।

फ्यूल एंड पावर कैटेगरी में भी महंगाई दर में बढ़ोतरी नजर आई है और फरवरी में 5.41 के मुकाबले मार्च में यह 2.23 प्रतिशत पर पहुंच गई। बता दें कि रिजर्व बैंक ने भी अप्रैल से सितंबर के बीच थोक महंगाई दर का अनुमान 2.9 से 3 प्रतिशत के बीच रखा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...