Breaking News

पेट्रोल की कीमत में देखने को मिली बढ़ोतरी, जानिये आज के महानगरो का रेट

अमेरिका व ईरान के बीच जारी तनाव की वजह से कच्चे तेल के दामों में वैश्विक स्तर पर वृद्धि हो रही है। इसका असर भारत पर भी पड़ा है। यही वजह है कि लगातार देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार (12 जनवरी) को भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

दिल्ली में पेट्रोल 76.01 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 81.60 रुपये और कोलकाता में 78.59 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतों में आज 6 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां आज पेट्रोल 78.98 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, डीजल की बात करें तो आज की कीमतों में यहां भी बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है। दिल्ली में आज डीजल 69.17 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 72.54 रुपये/लीटर है। कोलकाता में डीजल की कीमत 71.54 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 73.10 रुपये/लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (12 जनवरी, 2020)

आगरा- 76.81 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 73.24 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 77.06 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 82.62 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 78.56 रुपये/लीटर
भोपाल- 84.29 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 74.98 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 71.82 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (12 जनवरी, 2020)

आगरा- 69.16 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 72.25 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 69.50 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 73.58 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 71.48 रुपये/लीटर
भोपाल- 75.57 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 74.20 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 65.84 रुपये/लीटर

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...