Breaking News

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा, 11 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला टी20

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें तीन मैचों की टी20 सीरीज, चार मैचों की टेस्ट सीरीज और अंत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 11 अक्टूबर को होगा, वहीं टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से शुरू होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा.

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच ब्रिसबेन में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरा टी20 कैनबरा में 14 और तीसरा टी20 17 अक्टूबर को एडिलेड में होगा.

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 3 दिसंबर से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट एडिलेड में 11 दिसंबर से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से शुरू होगा.

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में 12 जनवरी से शुरू होगा. दूसरा वनडे मेलबर्न में 15 जनवरी से खेला जाएगा और तीसरा वनडे सिडनी में 17 जनवरी को होगा.

भारत के लिए टेस्ट सीरीज कड़ी चुनौती

टी20 और वनडे तो ठीक है लेकिन भारत के लिए टेस्ट सीरीज बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि भारत को टेस्ट सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया 1988 से नहीं हारा है. इसके बाद भारतीय टीम महज दूसरी बार डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी, जो कि एडिलेड में होगा.

भारत ने पिंक गेंद से महज 1 टेस्ट मैच खेला है वो भी बांग्लादेश के खिलाफ, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी है और उसे एक में भी हार नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 डे-नाइट टेस्ट जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है. ऐसे में सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ही भारत के लिए कड़े इम्तिहान की तरह हैं. इन दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की हार का मतलब सीरीज हाथ से निकलना होगा.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दो और सीरीज खेलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गर्मियों का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला क्रिकेट भी शामिल है. अगस्त में ऑस्ट्रेलिया की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

अक्टूबर में दोनों महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जाहिर सी बात है कोरोना वायरस की वजह से ये सीरीज खाली स्टेडियम में ही खेली जाएंगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्रीलंका क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया मुख्य कोच, बतौर खिलाड़ी बना चुके कई रिकॉर्ड

श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ...