Breaking News

वैश्विक एकीकरण मापदंडों पर चीन से आगे निकल गया भारत, सेवा निर्यात में तेजी से तरक्की कर रहा देश

वैश्विक बाजार में एकीकरण के संबंध में भारत दो प्रमुख मापदंडों जीडीपी अनुपात में निर्यात और सेवा निर्यात में चीन से आगे निकल गया है। डीएचएल ग्लोबल कनेक्टेडनेस रिपोर्ट के मुताबिक, जीडीपी की तुलना में भारत का निर्यात अनुपात 2021 के बाद से चीन से अधिक हो गया है।

निर्यात व आयात दोनों के लिए देश का सेवा व्यापार भी बहुत अधिक है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2021 व 2022 में जीडीपी के अनुपात में भारत का निर्यात और आयात तेजी से बढ़ा है। वस्तु-सेवा निर्यात जीडीपी का 23 फीसदी और आयातित वस्तुओं व सेवाओं का 26 फीसदी से अधिक रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

हिंदुस्तान पेंसिल ने 10,000 से अधिक वंचित बच्चों के लिए खुशी बांटकर मनाया बाल दिवस

मुंबई। बाल दिवस के उपलक्ष्य में, हिंदुस्तान पेंसिल (Hindustan Pencils) ने एक पहल शुरू की, ...