Breaking News

विश्व के 15 बड़े शहरी नेटवर्क में भारत हुआ शामिल

भारत विश्व के 15 शीर्ष शहरी नेटवर्क तथा प्रौद्योगिकी संचालन संगठन में शामिल हुआ है। यह संगठन स्मार्ट शहर की प्रौद्योगिकियों के नैतिक व जिम्मेदार इस्तेमाल की दिशा में काम करेगा। विश्व आर्थिक मंच ने एक बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी संचालन को लेकर बने जी20 वैश्विक स्मार्ट शहर गठजोड़ सार्वजनिक जगहों पर कनेक्टेड उपकरणों के इस्तेमाल के लिये वैश्विक प्रावधान तथा नीतिगत मानक तय करेगा।

विश्व आर्थिक मंच के प्रमुख (इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स एवं स्मार्ट शहर) जेफ मेरिट ने कहा,‘‘स्मार्ट सिटी प्रौद्योगिकी कई अवसर उपलब्ध कराते हैं लेकिन यह कई समस्याओं को भी जन्म दे सकता है। आज की घोषणा वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ मानकों को बढ़ावा देने, जोखिम कम करने, खुलापन को तेजी देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।’’

बयान में कहा गया कि स्मार्ट शहर की प्रौद्योगिकियां ट्रैफिक कम करने, अपराध से लड़ने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बचाव को मजबूत करने तथा ग्रीनहाउस उत्सर्जन कम करने में मदद कर सकती हैं। बिना समुचित संचालन के इन प्रौद्योगिकियों से निजता व सुरक्षा को जोखिम हो सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...