- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 27, 2022
लखनऊ। गरीब परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न होने पर उनके माता-पिता की बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई। अहिंसा दल ने आज 9 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कृष्णा पैलेस, मोहान रोड पर धूमधाम से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार राजपूत ने बताया कि सभी कन्याओं को गृहस्थी का सामान, कपड़े आदि दिए गए हैं।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल जी सोनी ने कहा कि गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह प्रति वर्ष कराया जाता है तथा अब तक लगभग 1000 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। इस समारोह में रघुनंदन राजपूत के साथ अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। हनुमान गढ़ी, अयोध्या के पुजारी पंडित तेजपाल दास महाराज ने सभी नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। कन्या व वर पक्ष के परिजनों के साथ कई अन्य महानुभावों ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व सदस्यों ने प्रत्येक दम्पत्ति को उपहार दिए।
इस पुनीत कार्य में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के रूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, लवलेश कुमार, एडवोकेट नीलम मिश्रा, रेखा शर्मा, कुसुम वर्मा, कार्तिका माथुर, शालिनी सिंह, रेनू तिवारी, सुधा सिंह, बीना सिंह, पंकज त्रिपाठी, अर्चना रानी, विभा विनोद, सरला शर्मा, मोनिका, शिखा, रीमा उपाध्याय सहित कई अन्य लोगों उपस्थित रहे तथा नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार राजपूत व हनुमान गढ़ी, अयोध्या के पुजारी पंडित तेजपाल दास महाराज ने मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा तथा सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया।