
नई दिल्ली। भारत ने ग्लोबल साउथ (Global South) के गरीब एवं विकासशील देशों के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए मुसीबत में फंसे बोत्सवाना और किरिबाती (Botswana and Kiribati) को मानवीय सहायता भेजी (Sent Humanitarian Aid) है।
भारत ने हाल ही में आई बाढ़ से जूझ रहे बोत्सवाना को आवश्यक सहायता सामग्री भेजी है। विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि आवश्यक दवाओं, सर्जिकल आपूर्ति, मच्छरदानी और वाटर प्यूरीफायर सहित लगभग 10 टन सहायता की पहली खेप बोत्सवाना के लिए भेजी गई है। इस बीच, देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में मदद के लिए किरिबाती को भी मानवीय सहायता भेजी गई है।
भारत ने 2023 में प्रशांत द्वीप देशों से की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप किरिबाती की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए छह बिस्तरों वाली कंटेनर-आधारित डायलिसिस इकाई भेजी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा प्रशांत द्वीप समूह परिवार के साथ खड़े होकर – किरिबाती की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में मदद की गई है। फिपिक III शिखर सम्मेलन में की गई भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए: 6-बेड वाले कंटेनर-आधारित डायलिसिस यूनिट की एक खेप मुंद्रा पोर्ट से तरावा, किरिबाती के लिए रवाना हुई।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई, 2023 को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी में आयोजित फिपिक III शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि भारत सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों में डायलिसिस यूनिट्स स्थापित करने में सहायता करेगा।