एशियन गेम्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम Asian Champions Trophy एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में मेजबान ओमान के खिलाफ दमदार शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम जकार्ता एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में मलेशिया से हार गयी थी जिसके बाद उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
Asian Champions Trophy : 20 को पाकिस्तान से भिड़ंत
इससे पहले एशियन गेम्स 2014 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो भारत ने ओमान को 7-0 से मात दी थी। भारत के लिए पूल मैच काफी अहम होंगे, जिसमें उसे मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और दक्षिण कोरिया से भिड़ना है। पिछली बार टूर्नामेंट में भारत ने अजेय रहते हुए खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें – एयरटेल ने लॉन्च किया Airtel thanks
पहले मैच में ओमान से खेलने के बाद भारत को 20 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से, 21 अक्टूबर को मलेशिया से और 24 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया से भिड़ना है।
ये भी पढ़ें –Melania का विमान हादसे का शिकार होने से बचा