Breaking News

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, बरेली, देहरादून और रामगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

लखनऊ। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाने के लिए आज भारतीय सेना के सूर्या कमान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

👉2024 में नहीं लौटी मोदी सरकार तो बाजार में मचेगा कोहराम, जेफरीज ने कहा-25% आएगी गिरावट

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, बरेली, देहरादून और रामगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

उत्तर भारत क्षेत्र के तत्वावधान में भारतीय सेना ने बरेली के बख्शी परेड ग्राउंड, जाट रेजिमेंटल सेंटर में एक भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसे जाट रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती ने हरी झंडी दिखाई। प्रतिभागियों ने भारत में एकता और शांति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

👉रक्षा मंत्री ने लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, बरेली, देहरादून और रामगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

इस आयोजन ने आज की युवा पीढ़ी को खेल भावना विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मजबूत संबंधों और आपसी सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सभी प्रतिभागियों ने एकजुटता की भावना को अपनाया।

भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, बरेली, देहरादून और रामगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

रामगढ़ सैन्य स्टेशन पर भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1635 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 10 किमी की दौड़ भी शामिल थी। देहरादून में गोल्डन की डिवीजन ने बीरपुर मिलिट्री स्टेशन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। दौड़ में लगभग 700 सेवा कर्मियों और बच्चों सहित उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

भारत के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में हर साल 31 अक्टूबर को नैशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। यह हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सामना करने के लिए भारत की शक्ति की पुष्टि करने का एक अवसर है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...