Breaking News

कुन्नूर प्लेन क्रैश: हादसे में शहीद हुए जितेंद्र कुमार के घर पहुंची सेना की टीम, परिजनों के DNA टेस्ट का लिया सैंपल

तमिलनाडु के कुन्नूर में  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

जनरल बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार जो सीहोर जिले के धामंदा गांव के निवासी थे, उनकी पत्नी, माता और परिवार फिलहाल सदमे है ।

गांव के लोग अतिंम सस्कार की तैयारी में जुट गए हैं अफसरों जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. सेना की टीम परिजनों के डीएनए टेस्ट सैंपल लेने पहुंची है। सेना की टीम में 4 जवान, एक महिला डॉक्टर मौजूद हैं जो परिजनों का सैंपल ले रही है।

उनके परिवार और मुझको बहुत ही दुख हुआ है और इछावर क्षेत्र की जनता को भी बहुत दुखी है. उनके बेटे को तो मै नहीं ला सकता लेकिन मैं जब तक रहूंगा मैं उनके बेटे के रूप में सेवा करता रहूंगा, कोई भी कमी नहीं होने दूंगा, अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है .

About News Room lko

Check Also

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग ...