Breaking News

बांग्लादेश क्रिकेट को लगा ऐसा बड़ा झटका

बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) को मंगलवार को बड़ा झटका लगा, जब टीम के टेस्ट  टी-20 कैप्टन शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) पर आईसीसी (ICC) ने दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब पर ये प्रतिबंध मैच फिक्सिंग के ऑफर मिलने की जानकारी आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट को न देने के चलते लगाया गया है टीम के लिए यह बुरी समाचार बांग्लादेश के हिंदुस्तान दौरे से अच्छा पहले आई है इस दौरे पर बांग्लादेश को तीन टी-20  दो टेस्ट मैच खेलने हैं मगर अब शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगने के चलते टीम की कप्तानी दो अनुभवी खिलाड़ियों को सौंप दी गई है

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) पर प्रतिबंध लगने के तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने महमूदुल्लाह (Mahmudullah) को टी-20  मोमिनुल हक (Mominul Haque) को टेस्ट टीम का कैप्टन घोषित कर दिया है बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस एक महीने लंबे दौरे के लिए बुधवार को हिंदुस्तान पहुंचेगी टीम को रविवार 3 नवंबर को दिल्ली में पहला टी-20 मैच खेलना है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने टी-20 टीम में शाकिब (Shakib Al Hassan) की स्थान बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को दी है, वहीं पीठ की समस्या के चलते दौरे से बाहर हुए मोहम्मद सैफुद्दीन की स्थान अबु हैदर लेंगे जबकि मोहम्मद मिथुन ने टीम में तमीम इकबाल की स्थान ली है पहले तमीम की स्थान इमरुल काएस को टीम में लिया गया था, लेकिन वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टी-20 सीरीज का भाग नहीं होंगे हालांकि वह टेस्ट टीम में शामिल हैं

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी वापसी हुई है उन्हें तस्कीन अहमद की स्थान लिया गया है, जो सितंबर में अफगानिस्तान के विरूद्ध मैच में नहीं खेल सके थे रहमान ने पिछला टेस्ट मार्च 2019 में खेला था वहीं, अक्टूबर 2014 में अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले अल अमीन हुसैन की भी चार वर्ष बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि विवादों के बीच महमूदुल्लाह (Mahmudullah) की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम टी-20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है खास बात ये है कि लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे महमूदुल्लाह की टीम में स्थान खतरे में थी वहीं, मोमिनुल हक (Mominul Haque) नियमित रूप से टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे हैं ऐसे में टीम की सफलतापूर्वक अगुआई कर बांग्लादेश क्रिकेट को इस टकराव से निकालने में इन दोनों खिलाड़ियों की किरदार बेहद अहम रहेगी

मोमिनुल का करियर प्रोफाइल

मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने टीम के लिए 36 टेस्ट में 41.47 की औसत से 2613 रन बनाए हैं उनका सर्वोच्च स्कोर 181 रन है जबकि इस प्रारूप में उन्होंने 8 शतक  13 अर्धशतक भी लगाए हैं वहीं 28 वनडे में उनके बल्ले से 22.28 के औसत से 557 रन निकले हैं सर्वोच्च स्कोर 60 रन है जबकि 3 ही अर्धशतक लगा सके हैं 6 टी-20 मैच में मोमिनुल ने 20 की औसत से 60 रन बनाए हैं

महमूदुल्लाह का करियर प्रोफाइल
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने 46 टेस्ट में 32.54 की औसत से 2669 रन बनाए हैं उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रन है, जबकि 4 शतक  16 अर्धशतक भी लगाए हैं वहीं, 185 वनडे में उन्होंने 33.84 की औसत से 3994 रन बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रन है जबकि 3 शतक  21 अर्धशतक जड़े हैं 80 टी-20 मैचों में उन्होंने 23.74 की औसत से 1377 रन बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर नाबाद 64 रन है जबकि 4 अर्धशतक भी उनके बल्ले से इस प्रारूप में निकले हैं

बांग्लादेश टी-20 टीम : महमूदुल्लाह, लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, आतिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, अराफात सनी, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, तैहजुल इस्लाम, अबु हैदर

बांग्लादेश टेस्ट टीम : शादमन इस्लाम, इमरुल काएस, सैफ हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु जायद, इबादत हुसैन

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...