Breaking News

अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिक विनेश कालरा का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का निधन हो गया. मजारे-शरीफ में भारत के काउंसिल जनरल के तौर पर तैनात कालरा कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बीते कुछ दिनों से काबुल के अस्पताल में भर्ती थे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विनेश कालरा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके जैसे समर्पित सहयोगी का जाना बहुत दुखद है. उनकी कमी हमेशा महसूस होगी. वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने एक निष्ठावान अधिकारी खोया है जिसने खुद आगे बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण तैनाती को स्वीकार किया था.

कालरा के निधन पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी शोक संदेश जारी कर कहा है कि, एक कर्मठ राजनयिक के तौर पर उन्होंने दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

भारतीय विदेश सेवा में 2008 में आए विनेश कालरा राजनयिक के तौर पर मस्कट, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, चीन समेत कई देशों में तैनात रहे. कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने के बाद यह किसी भारतीय राजनयिक की मौत का पहला मामला है. हालांकि बीते दो महीनों के दौरान कई वरिष्ठ राजनयिक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाल्टीमोर ब्रिज ढहने से अमेरिकी अधिकारियों को सताई आर्थिक चिंता, विशेषज्ञ बोले- मामूली होंगे असर

अमेरिका में बाल्टीमोर में हाल ही में हुए एक जहाज के पुल से टकराने और ...