Breaking News

कौन हैं चूहों की बलि चढ़ाने वाले IPS रोहन झा, खुद को बताते हैं कल्कि का अवतार…

बरेली:  खुद को कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने वाले और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने वाले ट्रेनी आईपीएस रोहन झा को मुरादाबाद से हटा दिया गया है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने उनकी भूमिका की जांच पूरी करके रिपोर्ट एडीजी के जरिये मुख्यालय भेज दी है, इसके आधार पर ही डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर लिया है।

26 जनवरी के आसपास मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा खासी चर्चा में रहे थे। उनकी अजीबोगरीब हरकतों ने साथियों व अधीनस्थों को सकते में डाल दिया था। वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने लगे थे। वह कभी परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते थे तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे जीवित करने का दावा करते थे।

वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ अधिकारी तक रोहन के बदले स्वभाव से हैरत में थे
आम दिनों में सामान्य रहने वाले रोहन झा के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी उनके अचानक बदलने वाले स्वभाव से हैरत में थे। मीडिया के जरिये इस तरह की खबरें आने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने ईमानदार व निष्पक्ष छवि के लिए चर्चित बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को रोहन झा प्रकरण की जांच सौंपी थी।

बरेली एसएसपी ने फुटेज देखे, अभी रोहन झा का बयान बाकी
अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए जिनमें रोहन झा इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एसएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद डीजीपी को भिजवा दी। बताया जा रहा है कि रोहन झा के अवकाश पर होने की वजह से उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है, इसलिए फिलहाल अनुराग आर्य ने अंतरिम जांच रिपोर्ट ही भेजी है। रोहन झा का बयान दर्ज कर इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। अंतरिम जांच में आरोपों की पुष्टि होने की वजह से डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री

लखनऊ/मऊ (दया शंकर चौधरी)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy ...