Breaking News

भारत का पहला केबल आधारित रेल पुल अंजी खड्ड बनाकर रचा इतिहास

नई दिल्‍ली। देश का पहला केबल आधारित रेल पुल, अंजी खड्ड ब्रिज, जम्‍मू एवं कश्‍मीर में ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के सबसे महत्‍वपूर्ण भागों में से एक है। यह एक सेंट्रल पायलन की धुरी पर संतुलित एक असममित केबल आधारित पुल है, जो विषम भौगोलिक परिस्‍थितियों वाले हिमालय के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बनाया जा रहा है। सभी तकनीकी बाधाओं के बावजूद 11 महीनों के रिकॉर्ड समय में 26 अप्रैल, 2023 को इस पुल की सभी 96 केबलों को उनकी सही स्‍थिति में लगाकर इतिहास रचा गया है

अंजी खड्ड ब्रिज

भारतीय रेल पर बन रहा अंजी खड्ड ब्रिज इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण है, जिसे ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के अंतर्गत जम्‍मू एवं कश्‍मीर में कटरा और रियासी को जोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह असममित केबल आधारित पुल अंजी नदी, जोकि चिनाब नदी की एक सहायक नदी है, के गहरे खड्डों को पार करता है। यह पुल कटरा छोर पर सुरंग टी-2 और रियासी छोर पर सुरंग टी-3 को जोड़ता है। इस पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें 473 मीटर लंबा असममित केबल आधारित पुल शामिल है, जो नींव के शीर्ष से 193 मीटर की ऊँचाई वाले सेन्‍ट्रल पायलन की धुरी पर संतुलित है और जो नदी के तल से 331 मीटर की ऊँचाई पर स्‍थित है।

👉दस्तक योजना के तहत सदर लखनऊ कैण्ट की मलिन बस्तियों में बांटे सेनिटरी पैड और खाद्य सामाग्री

इस केबल आधारित पुल में उत्‍तरी छोर (कटरा की ओर) पर 290 मीटर का स्‍पैन और दक्षिणी छोर (रियासी की ओर) पर 183 मीटर का स्‍पैन है। इस पुल पर इकहरी लाइन का रेलपथ है और 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड़ है। इस पुल के स्‍ट्रैण्‍ड 15.7 एमएम व्‍यास के साथ डिजाइन किये गये हैं और इन स्‍ट्रैण्‍डों पर सुरक्षा की तीन परतें-जिंक कोटिड, वैक्‍स फिल्‍ड प्‍लस पीयू/एचडीपीई कवर है। इन केबलों की लंबाई 80 मीटर से लेकर 295 मीटर तक है। इन स्‍टे केबलों में 31, 37 और 43 स्‍ट्रैण्‍ड हैं।

अंजी खड्ड ब्रिज

अंजी केबल पुल को कुल 96 केबलों अर्थात् प्रत्‍येक लेटरल और सेंट्रल स्‍पैनों पर 48 केबलों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इन केबलों का कुल भार 848.7 एमटी है और इसमें शामिल केबल स्‍ट्रैण्‍डों की कुल लंबाई 653 किलोमीटर है। आज की तारीख में, कुल 47 सैगमेन्‍टों में से केबलों के सपोर्ट की आवश्‍यकता वाले 44 सैगमेन्‍ट लांच कर दिए गए हैं, शेष 3 सैगमेन्‍टों को डिजाइन के अनुसार बिना स्‍टे केबलों के लांच किया जाएगा। सुपर स्‍ट्रक्‍चर की लॉन्‍चिंग मई 2023 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लुलु मॉल ने ऑटिज़्म दिवस के अवसर पर लखनऊवासियों को किया जागरूक

Lucknow। लुलु मॉल लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) ने फंटूरा और जीनियसलेन (Funtura and Geniuslane) के ...