नई दिल्ली। डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के मजबूत होने से भारत में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले हैं। भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (UPI) भारत में सकारात्मक बदलाव के साथ ही अन्य देशों को साझेदारों के तौर पर एकजुट करने की नई जिम्मेदारी भी निभा रही है।
भारत के अग्रणी डिजिटल वॉलेट और भुगतान ऐप ‘फोनपे’ (PhonePe) ने अब श्रीलंका में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इससे भुगतान करने में काफी आसानी होगी और भारतीय पर्यटकों को पेमेंट के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। फोनपे ने बुधवार को लंकापे के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी के यूजर्स को श्रीलंका में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का उपयोग करके भुगतान करने की सुविधा होगी।
इस मौके पर कोलंबो में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली की आसानी से भारत से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
🎥 High Commissioner @santjha on the launch: https://t.co/ZXirCP5P83 pic.twitter.com/u4JglR0sT8
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) May 15, 2024
भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा फिनटेक कनेक्टिविटी में नए रास्ते खुले! फोनपे यूपीआई भुगतान श्रीलंका में लाइव हो गया है। उच्चायुक्त संतोष झा और सीबीएसएल गवर्नर डॉ नंदलाल वीरसिंघे ने लॉन्चिंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यूपीआई सेवाओं को बढ़ावा देते हुए, यह लॉन्च श्रीलंका में भारतीय पर्यटकों की सहूलियत को और मजबूत करेगा।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त रूप से 12 फरवरी, 2024 को लंकापे के सहयोग से श्रीलंका में यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ किया था। लॉन्च के बाद से श्रीलंका में 240 मिलियन श्रीलंकाई मुद्रा से अधिक मूल्य के 6 हजार से अधिक लेनदेन हुए हैं। उम्मीद है कि यह लॉन्चिंग मौजूदा डिजिटल फिनटेक कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार विदेशों में भी भारतीय भुगतान प्रणाली का विस्तार करने के लिए प्रयासरत है, जिसमें भारतीय उच्चायोग की भूमिका भी सराहनीय है। रूस, फ्रांस, मलेशिया, यूएई, सिंगापुर, कतर, ओमान, मॉरीशस, नेपाल और भूटान सहित अन्य कई देशों में यूपीआई पहुंच चुका है और सरकार कई और देशों में भी सेवाएं शुरू करने के लिए बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी