Breaking News

मिश्रा गुट : उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया 55वां स्थापना दिवस

रायबरेली।स्थानीय एक होटल में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुुुट) का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा व विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ स्व0 मोहन लाल संतानी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये समारोह का शुभारम्भ किया गया।

स्व0 मोहनलाल संतानी स्म्रति वरिष्ट व्यापारी सम्मान समारोह

व्यापार मंडल की 55वीं वर्षगाँठ पर व्यापारियो द्वारा अतिथियों का स्वागत 55 किलो की माला पहनाकर किया गया साथ ही अतिथियों को स्व0 मोहनलाल संतानी स्म्रति चिन्ह भी मंडल द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि केएल शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुये कहा की व्यवस्थित समाज के क्रियान्वयन में व्यापारी का अहम योगदान है। समृद्ध भारत की रूपरेखा बिना खुशहाल व्यापारी के नहीं की जा सकती। श्री शर्मा ने नवगठित महिला व्यापारी पदाधिकारियो को बधाई दी व कहा की मिश्रगुट व्यापार मण्डल की सक्रियता सभी संगठनो के लिए प्रेरणादायक हैं जो की समाज के प्रत्येक स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने में अग्रिम भूमिका का निर्वाहन करता है।

नवगठित महिला इकाई की पदाधिकारियो का हुआ शपथ ग्रहण

प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा द्वारा महिला व्यापार मंडल को शपथ दिलाने के उपरान्त व्यक्त किये गए विचारो में कहा की व्यापारी समाज में सभी धर्मो-जातियो एवं राजनीतिक विचारधारा का समावेश है व कहा की सरकारे कोई भी रही हो सभी ने व्यापारी समाज को छलने का काम किया। उन्होंने कहा की राजनितिक विचारधारा किसी की कोई भी हो व्यापारी हित सर्वोपरि है व्यापारी हितों के लिए हम किसी भी सरकार की मुखालफत करने को तत्पर है।
मंच का संचालन कर रहे मंडल के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने अपने उदबोधन में विभिन्न सरकारो पर कुठाराघात करते हुये कहा की 20वीं सदी के सत्तारवें दशक में बने योजना आयोग जिसे वर्तमान सरकार में नीति आयोग के नाम से जाना जाता है एक भी योजना व्यापारियों के हित की नहीं।
व्यापारियों को प्रदान किये गए प्रांतीय सदस्यता प्रमाण पत्र।
इस दौरान वरिष्ट व्यापारी इंद्रकुमार वर्मा, प्रहलाद मल सावलानी, वेद प्रकाश शुक्ला, सरदार फत्ते सिंह, स्वामी प्रसाद गुप्ता, गुरजीत सिंह तनेजा, महादेव गुप्ता, कमलजीत सिंह बग्गा, ईश्वरचंद्र दीक्षित, शकील अहमद को स्व0 संतानी स्म्रति सम्मानपत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व मुशर्रफ़ खान, सुधीर सोनकर, विमल शुक्ला, रिषी अग्रवाल, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, विनय यादव, सौरभ सोनकर, राजेन्द्र सोनकर, आशा सोनकर, शिवशंकर सोनकर, सुरेश चौधरी, इन्द्रेश प्रताप सिंह, मो0 असलम, शिवकुमार सिंह, जगतपुर से अनिल बाजपेयी, महेंद्र सिंह, मनोज अग्निहोत्री, त्रिलोकी सिंह, राघवेंद्र शुक्ला, बाबूगंज से सुरेश यादव, आशीष दुबे, सुनील साहू, अजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, घसियाना मंडल से अब्दुल वाहिद, मनोज दुबे, सोमप्रकाश, राजाराम गौतम, अली मियाँ को प्रान्तीय सदस्यता प्रमाणपत्र मंडल द्वारा प्रदान किया गया।
महिला व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण में प्रभारी वंदना वर्मा, अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़, महामंत्री अलका जायसवाल, उपाध्यक्ष मीरा तिवारी, सचिव रूबी सोनकर, संगठन सचिव कृपाल कौर, कुसुम मल, अनीता सिंह, सदा मुमताज़ व पूजा कुमारी उपस्थित रही।
कार्यक्रम के संयोजन में शम्भूरतन बाजपेयी, जीतेन्द्र सिंह, सतीश वर्मा,सत्रोहन सोनकर, राकेश सिंह राना, अमनदीप सिंह बग्गा, राजकुमार, दिलदार रायनी, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, आसिफ़ अख्तर, कमल श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव, अखिलेश, आशीष गुप्ता, रामप्रताप सिंह, राजेश सिंह, मधुर शर्मा, पंकज सिंह, वरुण शुक्ला, अमित मिश्रा, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, आदि पदाधिकारियों का योगदान रहा।

About Samar Saleel

Check Also

AMC में मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स- 251 का Course Completion Parade संपन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (MOBC)-251 (Medical Officers Basic Course (MOBC)-251) के ...