Breaking News

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

Lucknow। आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ (Innerwheel Club of Lucknow) ने चेतना संस्थान फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन अलीगंज, रेनबो, आशा ज्योति, स्पार्क इंडिया, सीमा सेवा संस्थान, आशा( AWWA) ज्योति किरण जैसे दस स्पेशल स्कूल के बच्चों के साथ “इंटर स्कूल स्किल कम्पटीशन ऑफ़ दिव्यांग” कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसने 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

आर्थिक सहयोग में अव्वल, भारत ने जरूरतमंद देशों को दी 12,155 करोड़ रुपये की सहायता 

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

प्रेसिडेंट संगीता मित्तल (Sangeeta Mittal) ने बताया कि बच्चों ने नृत्य, स्किट, अन्ताक्षरी, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति करी। ज़ोकि judges ज्योतिं सिन्हा व डिम्पल यादव द्वारा अत्यंत ही सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन पास्ट प्रेसिडेंट वंदना अग्रवाल द्वारा किया गया।

अभिव्यक्ति कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विकलांग अधिकारी मोनिका लाल (Monika Lal) व गेस्ट ऑफ़ ऑनर बिंदु बोरा (Bindu Bora) थी। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया।

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

कार्यक्रम में प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, ज़ोनल हेड मधु भार्गव, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल, PP रीता सिंह, PP स्मृताअग्रवाल, VP शिखा राज, ट्रेजरार अनुपमा ओसवाल,सुधा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, इन्दु, पूजा सेठ,जागृति जलान व आभा अग्रवाल उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...