
UAE Prisoners Release Order: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फरवरी के आखिर में एक बड़ी घोषणा की थी। राष्ट्रपति ने रमजान से पहले बड़े पैमाने पर कैदियों को माफी देने की बात कही थी। अब रमजान के अंत में 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को माफी देने का ऐलान किया है। रिहा किए गए लोगों में 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
500 से ज्यादा भारतीय शामिल
कैदियों को माफी देने का ऐलान फरवरी के आखिर में किया गया था। प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कुल 1518 कैदियों को माफी देने का ऐलान किया है। जिन लोगों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया उनमें 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक भी शामिल है। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से माफी मिलने के बाद रिहा हुए लोग अपने परिवार के साथ ईद मना सकेंगे।
UAE में कितनी है भारतीयों की संख्या
बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात की कुल आबादी में 37.96 फीसदी भारतीय हैं। दिसंबर 2024 में, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीयों की आबादी 35,68,848 (3.6 मिलियन) थी। यह दुनिया में भारतीयों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। यूएई में रहने वाले भारतीयों ने देश के हर क्षेत्र के विकास में बहुत योगदान दिया है।