Breaking News

युवा खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन, फ़ाइनल मुकाबला 29 मार्च को

लखनऊ। शुक्रवार को उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, काव्योम, प्रो शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट एवं कालीचरण पी जी कालेज (Kalicharan PG College) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा खेल महोत्सव 2025 (Yuva Khel Mahotsav 2025) का उद्घाटन किया गया। खेल महोत्सव में क्रिकेट और बैडमिंटन (ricket and badminton) में लगभग 110 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

युवा खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन प्रो चंद्रमोहन उपाध्याय प्राचार्य कालीचरण पीजी कॉलेज ने किया। इस मौके पर गौरव दीक्षित प्रदेश महामंत्री वित्तपोषित इण्टर कॉलेज प्रबंधक एसोशिएशन उ प्र, प्रो कल्याणी द्विवेदी संयोजक युवा खेल महोत्सव कालीचरण पीजी कॉलेज, डॉ मुकेश मिश्रा सह संयोजक युवा खेल महोत्सव 2025, डॉ अरुण कुमार यादव क्रीड़ा समिति सदस्य कालीचरण पी ज कॉलेज, योगेश तिवारी, कौंतेय जय, अनमोल मिश्र, राहुल त्रिपाठी, राघव मिश्र, अभिषेक पाठक आदि अतिथिगण उपस्थित थे।

खेल महोत्सव में प्रेभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के युवा जोश से पूरा मैदान गूंज उठा। टीम को हर खिलाड़ी अपनी जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत की और रणनीति साथ खेले। क्रिकेट के लिए महाविद्यालय की 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। सम्पूर्ण खेलों के निर्णायक तुषार ने बताया कि फ़ाइनल मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा वहीँ बैडमिंटन मे भी 3 टीमों के 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...