लखनऊ। विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर में लखनऊ यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट एसोसिएशन इंटर-सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता 24 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित कराने जा रहा है। जिसमें विधि संकाय के पंच वर्षीय और त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
काल ही नियंता व निर्णायक है, काल के रथ पर ज्ञानी ही बैठ सकते हैं- हृदय नारायण दीक्षित
ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं विधि छात्रों को कुशल विधि व्यवसायी बनने में सहायता प्रदान करती हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में विश्व समाज कार्य दिवस का आयोजन
विधि संकाय के अधिष्ठाता एवम विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) बंशीधर सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। साथ ही मूट कोर्ट एसोसिएशन के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ राधेश्याम प्रसाद के नेतृत्व में मूट कोर्ट एसोसिएशन के स्टूडेंट कन्वेनर हेमंत पाण्डेय एवं उनकी टीम इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जुटी हुई है।