रायबरेली। स्थानीय हरिशगुन लान में शाम होते ही रेड कारपेट पर कैट वाक Catwalk करते बुजुर्गो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, बुजुर्गो में एक अलग उत्साह देखा गया। बुजुर्गो के साथ-साथ महिलाओं में भी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कैट वाक करती नजर आयी। सभी प्रतिभागीगण उत्साह से लबरेज दिखे।
Catwalk फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
यूथ एक्टिविटी फोरम द्वारा आयोजित उमंग के द्वितीय चरण में बुजुर्गो एवं महिलाओं की Catwalk कैट वाक फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक विजय प्रताप सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि एफजीआईईटी के प्राचार्य आर.पी. शर्मा, उद्योगपति सुक्खू लाल चांदवानी रहे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई। फैन्सी ड्रेस पुरूष वर्ग में सफाईकर्मी बने नरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शंकर के वेश पुत्ती लाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। नेता का भेष बनाये हुए शीतला शंकर बाजपेयी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैन्सी ड्रेस महिला वर्ग में शहीद की माँ के रोल में अनीता ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया जबकि दम्पत्ति बनी नीलम सिंह व मंजू दीक्षित ने दूसरा स्थान हासिल किया। वही भारत माँ के भेष में गायत्री कसौंधन तीसरे पायदान पर रही। फैन्सीड्रस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में वेंकट सुब्रमण्यम, रिमांशु पटेल, सुरभि बोरा व कृपा रही। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कुल 33 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
गीत गाकर सभी का मन मोह लिया
गायन प्रतियोगिता में अनामिका गुप्ता ने संदेश आते है गीत गाकर सभी का मन मोह लिया और पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही वहीं दिव्या गुप्ता व कल्पना कसौंधन को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में गुलाम नवीं व हसन रायबरेलवी रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने कहाकि ऐसे कार्यक्रम लोगों में उत्साह और जागरूकता का संचार करते है इस प्रकार के आयोजन के लिए पूरी फोरम की टीम बधाई की पात्र है। विशिष्ट अतिथि आरपी शर्मा एवं सुक्खू लाल चांदवानी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहाकि बुजुर्गो व महिलाओं में उत्साह जगाने वाला कार्यक्रम है। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं व बुजुर्गो के बीच की दूरियों को मिटाने का कार्य करते है।
प्रतियोगिता में अमिता खुबेले, विनय द्विवेदी, अमर द्विवेदी, करूणा शंकर मिश्र, नीलेश मिश्र, अल्का द्विवेदी, सीमा श्रीवास्तव, डा0 रूचि सिंह, क्षमता मिश्रा, निरूपमा बाजपेयी, राम बहादुर यादव, संजय सिंह, मुन्ना लाल साहू, हिमाँशू तिवारी, स्मिता दुबे, अमित सिंह, दुर्गेश सिंह, नंदनी पटेल, कृष्ण कुमार सिंह, अनुपमा रावत, स्वतंत्र पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, रेनू श्रीवास्तव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।