काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण के बाद तीन विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी है। मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। तोलो न्यूज के हवाले से जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक गुरुवार सुबह एक भारतीय, एक मलेशियाई और मेसोडोनिया के एक नागरिक का अपहरण कर लिया गया। बाद में इन तीनों का शव काबुल प्रांत के मुसाही में मिला।
अफगानिस्तान के एक राजनयिक ने
अफगानिस्तान के एक राजनयिक ने कहा है कि तीनों व्यक्ति यहां काम कर रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एवं कैटरिंग सर्विस कंपनी सोडेक्सो के लिए काम कर रहे थे। उनमें एक भारतीय, एक मलेशियाई और मेसोडोनिया का नागरिक था। सुरक्षा बलों ने बताया है कि मृतकों का शव जब्त कर लिया गया है और उनके पहचान पत्र भी मिले हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें :-SC/ST ACT: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार करेगी बदलाव