Breaking News

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022: अहमदाबाद ने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों की जगह की पक्की, डाले एक नजर

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी को इंतजार है कि कब अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट मिले कब मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो.

अब खबर ये सामने आ रही है कि अहमदाबाद की टीम ने अपनी टीम तैयार करनी शुरू कर दी है कुछ खिलाड़ियों का अहमदाबाद की टीम में आना पक्का हो गया है.

लखनऊ की टीम को भी बीसीसीआई ने निर्देश दे रखा है कि जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिल जाता तब तक लखनऊ की टीम भी खिलाड़ियों का ऐलान नहीं कर सकती.

आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल राशिद खान से टीम का कॉंट्रैक्ट लगभग फाइनल हो चुका है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल का नाम सामने आ रहा है.

लखनऊ अहमदाबाद की टीमें खिलाड़ियों से बात तो कर सकती हैं लेकिन जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिलता तब तक औपचारिक घोषणा नहीं की जा सकती. ऐसे में मीडिया सूत्र तमाम दावे करने में लगे हुए हैं .

About News Room lko

Check Also

पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के लिए रोज तीन घंटे मेहनत कर रहीं बेटियां

प्रादेशिक स्कूली हॉकी प्रतियोगिता गोरखपुर में खेली जाएगी। वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने लालपुर के ...