Breaking News

IPO ने किया कमाल, निवेशकों को एक शेयर पर 32% का फायदा, अपर सर्किट पर शेयर

13 साल बाद जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Infrastructure IPO) के किसी कंपनी का आईपीओ आया था। निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉस मिला था। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान JSW Infrastructure IPO कुल 42 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले इंवेस्टर्स को पहले दिन ही जमकर फायदा हुआ है। बीएसई में JSW Infrastructure IPO की लिस्टिंग 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में यह आईपीओ 20.16% के प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। बता दें, ग्रे मार्केट प्रीमियम से ही मजबूत लिस्टिंग का अंदाजा लगाया जा रहा था।

JSW Infrastructure IPO के लिस्टिंग के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 10.15 मिनट पर कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस की तुलना में बीएसई में 29.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 154.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 157.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यानी जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उन्हें अबतक होल्ड करने पर 32.18 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।

यह भी 1 साल में किया पैसा डबल, अब 2 टुकड़ें में बंटने जा रहा है स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर से पहले

क्या था प्राइस बैंड (JSW Infrastructure IPO Price Band)

2 रुपये के फेस वैल्यू पर JSW Infrastructure IPO का प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक ओपन था। बता दें, JSW Infrastructure IPO के एक लॉट में 126 शेयर रखे गए थे। जिस वजह से निवेशकों को 14,994 रुपये का दांव लगाना पड़ा।

JSW Infrastructure IPO ने एंकर निवेशकों से 1260 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ के जरिए JSW Infrastructure ने 23.53 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...