Breaking News

IRCTC: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया नया SBI RuPay कार्ड, इस कार्ड से आपको ये 10 फायदा मिलेगा

लॉकडाउन की वजह से रेलवे ने अपना समान्य परिचालन भले ही बंद कर रखा हो लेकिन भारतीय रेलवे ने इस दौरान ताबड़तोड़ कई बड़े फैसले लिए हैं. अब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को IRCTC-SBI RuPay Card को लांच किया है.

इस कार्ड को लांच करने के बाद रेलवे ने व अधिकारियों ने इस कार्ड से जुड़ी कई अहम जानकारी लोगों के लिए सार्वजनिक की है. लाइव मिंट की मानें तो इस कार्ड से एसी-1, एसी-2, एसी-3, एसी और सीसी क्लास के रेल टिकट बुक करने पर 10% वैल्यू बैक रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलेंगे.

जानें इस कार्ड से आपको 10 प्रमुख फायदे क्या मिल सकते हैं-

– इस कार्ड से बुकिंग करने पर आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे.

– एक रिवार्ड प्वाइंट का मूल्य एक रुपये के बराबर होगा.

– रिवार्ड्स प्वाइंट का इस्तेमाल कार्ड होल्डर आईआरसीटीसी से मुफ्त में टिकट बुक करने के लिए भी आप कर सकेंगे.

– 31 मार्च, 2021 तक इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी तरह का ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होगा.

– इस कार्ड पर आपको 350 एक्टिवेशन रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.

– रुपे मेडलाइफ से दवाएं मंगाने पर 20 फीसद की छूट, फिटरनिटी पर 25 फीसद की छूट होगी.

– इस कार्ड से हंगामा म्जूजिक समेत कई सुविधाओं का लाभ व ऑनलाइन खरीददारी का लाभ छूट के साथ उठा सकेंगे.

– इसके अलावा इसका इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन में भी हो सकेगा.

– इस कार्ड के माध्यम से पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपका एक फीसद फ्यूल सरचार्ज माफ रहेगा.

– आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर एक प्रतिशत तक ट्रांजेक्शन शुल्क माफ होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...